ज़िंदगी की राह मे वो शाम याद रखना
वो पहेली मुलाकात ऑर फिर वो बिछड़ जाना साथ गुजरे वो पल याद रखना...
चाहे खुशियो में मुझे भूल जाना पर गम मे मेरी दुआएं याद रखना
दुनिया की इस भीड़ मे चाहे मेरा नाम भूल जाना पर ये चेहरा याद रखना...
राह मे कभी मिलो तो अजनबी बन कर न निकल जाना देख के हमे मुस्कुराना ये बात याद रखना
पहला नज़राना हें ये दोस्तो के नाम मेरा ये नज़राना याद रखना...
ज़िंदगी का सफर न जाने कब थम जाए
हम कल न भी रहे तो ये मेरे बोल याद रखना...!!!
No comments:
Post a Comment